कुमार विश्वास

‘दिल्ली को मुक्ति मिल गई’, कुमार विश्वास ने आप की हार पर और क्या-क्या कहा!

|

Share:


कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आखिरकार राष्ट्रीय राजधानी को आत्ममुग्ध और अति महात्वाकांक्षी व्यक्ति से आजादी मिल गई.

कुमार विश्वास ने बीजेपी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि भाजपा की सरकार दिल्ली की जनता को वह दुख दूर करेगी जो उन्होंने पिछले 10 साल के आम आदमी पार्टी के शासनकाल में सहे हैं.

कुमार विश्वास ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दिल्ली की जनता की आंकांक्षाएं पूरी होंगी.

कुमार विश्वास ने कहा कि अन्ना आंदोलन से जो करोड़ों कार्यकर्ता एक साफ-सुथरी वैकल्पिक राजनीति की उम्मीद लेकर आए थे उसे अरविंद केजरीवाल ने अपने स्वार्थ, आत्ममुग्धता और निजी महात्वाकांक्षाओं की खातिर नष्ट कर दिया.

कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को दोस्तों की पीठ पर छुरा भोंकने वाला बताते हुए कहा कि उन्होंने तो अपने गुरु तक को धोखा दिया. उसका यही नतीजा होने वाला था. कुमार विश्वास ने कहा कि लोग अपनी नौकरी, व्यवसाय और पूरी जिंदगी छोड़कर आम आदमी पार्टी में आए थे कि एक साफ-सुथरी राजनीति होगी. जनता को एक ईमानदार विकल्प दे पाएंगे लेकिन अरविंद केजरीवाल हमेशा निजी स्वार्थों की पूर्ति में लगे रहे.

उनकी महात्काक्षाओं की कीमत आशावान कार्यकर्तांओं को चुकानी पड़ी.

कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल की तुलना दुर्योधन से कर डाली. उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे अरविंद केजरीवाल से और कोई उम्मीद न पालें.

 

 

दिल्ली चुनाव नतीजों पर क्या बोले कुमार विश्वास

दिल्ली चुनाव नतीजों पर कुमार विश्वास ने कहा कि आम आदमी पार्टी में जो लोग पद, प्रतिष्ठा या पैसे के लालच में आये थे वे सभी अपने व्यवसाय या नौकरी में लौट जाएंगे.

उन्होंने कहा कि जब टीवी पर यह खबर चली कि मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं तो उनकी पत्नी की आंखों में आंसू आ गए. कुमार विश्वास ने कहा कि दिल्ली की जनता को झूठे सपने दिखाकर अरविंद केजरीवाल अपने निजी स्वार्थ पूरा करते रहे. अपनी महात्वाकांक्षाओं की तुष्टि करते रहे.

स्वाती मालीवाल प्रकरण का उदाहरण देते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि इस आदमी (अरविंद केजरीवाल) ने एक महिला को अपने आवास में बुलाकर पिटवाया.

कुमार विश्वास ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को ईश्वरीय विधान से दंड मिला है. खुशी है कि न्याय हुआ. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि भाजपा दिल्ली को एक बेहतर सरकार देगी.

कुमार विश्वास ने भाजपा को दी बधाई
कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस द्वारा केंद्रीय निर्वाचन आयोग पर लगाए गए आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. कुमार विश्वास ने कहा कि मैं राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं. यह उनके आपस का मामला है.

उन्होंने कहा कि मैं खुशनसीब हूं कि सही समय पर दलदल (आम आदमी पार्टी) से बाहर आ गया.

गौरतलब है कि अन्ना आंदोलन के समय से ही कुमार विश्वास अरविंद केजरीवाल के साथ थे. जब आम आदमी पार्टी का गठन हुआ तो कुमार विश्वास उस थिंक टैंक में शामिल थे.

वह 2014 में राहुल गांधी के खिलाफ रायबरेली सीट पर लोकसभा चुनाव भी लड़े.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी किस्मत आजमाई. कहा जाता है कि राज्यसभा सांसद बनाने का प्रश्न पर अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास में मतभेद हुए और फिर उनकी राहें जुदा हो गई.

Tags:

Latest Updates