संजय रॉय

कोलकाता रेप-मर्डर केस में दोषी संजय रॉय को 2:45 बजे सुनाई जायेगी सजा

|

Share:


कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर केस में दोषी संजय रॉय को आज सियालदह कोर्ट में सजा सुनाई जायेगी. 9 अगस्त को 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर का शव कॉलेज के चौथी मंजिल पर बने सेमिनार हॉल में मिला था.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला डॉक्टर के साथ रेप की पुष्टि हुई थी.

पीड़िता के साथ काफी बर्बरता की गयी थी. जब शव मिला तो प्राइवेट पार्ट पर गहरे जख्म थे. जांघ पर भी खरोंचे जाने के निशान थे. पीड़िता की आंखों से भी खून बह रहा था.

पुलिस ने इस केस में 10 अगस्त को ही सिविक वॉलेंटियर के रूप में कार्यरत संजय रॉय को गिरफ्तार किया था. वह सीसीटीवी फुटेज में उस कमरे में जाता दिखा था जहां पीड़िता की लाश मिली.

केवल इतना ही नहीं, शव के पास मिले एक टूटे हुये ब्लूटूथ डिवाइस के साथ आरोपी संजय रॉय का फोन कनेक्ट हो गया था. इस आधार पर उसे सजा सुनाई गयी थी.

18 जनवरी को सियालदह कोर्ट ने ठहराया दोषी

गौरतलब है कि 18 जनवरी को आरोपी संजय रॉय को सियालदह कोर्ट ने दोषी करार दिया था और फैसला सुरक्षित रख लिया था.

बताया जा रहा है कि संजय को सजा सुनाने के लिए 160 पेज का फैसला लिखा गया है.

आज दोषी संजय को सुबह सवा 10 बजे अदालत लाया गया. संजय को बीएनएस की धारा 64, 66 और 103 (1) के तहत दोषी करार दिया गया है. संजय रॉय को घटनास्थल की फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर दोषी ठहराया गया है. इस केस में संजय रॉय के पीड़िता के रेप और मर्डर में प्रत्यक्ष रूप से संलिप्त पाया गया है.

घटनास्थल और पीड़िता की बॉडी पर दोषी संजय रॉय का डीएनए मिला था. हालांकि, कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि इस केस में एक से ज्यादा लोग शामिल थे.

संजय रॉय ने खुद को निर्दोष बताते हुए क्या कहा!
इस केस में दोषी ठहराये जाने के बाद संजय रॉय ने कहा कि मुझे इस केस में फंसाया गया है.

मैंने यह काम नहीं किया है. उसने कहा कि जिन्होंने ये काम किया है, उनको जाने दिया गया है. संजय रॉ़य ने दावा किया कि इसमें एक आईपीएस शामिल है. उसने कहा कि मैं रुद्राक्ष की माला पहनता हूं. यदि मैंने अपराध किया होता तो यह टूट जाती.

गौरतलब है कि 8-9 अगस्त 2024 की दरम्यानी रात ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप हुआ था. 10 अगस्त को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संजय रॉय को गिरफ्तार किया था.

Tags:

Latest Updates