कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर केस में दोषी संजय रॉय के वकील ने कोर्ट सजा के तौर पर फांसी के विकल्प पर विचार करने को कहा है.
संजय रॉय के वकील ने कहा कि भले ही मामला रेयरेस्ट ऑफ द रेयर है लेकिन फिर भी सुधार की गुंजाइश होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि अदालत को यह दिखाना होगा कि दोषी क्यों सुधार या पुनर्वास के लायक नहीं है.
उन्होंने कहा कि सरकारी वकील को सबूत पेश करने होंगे और कारण भी बताना होगा कि संजय रॉय क्यों सुधार के लायक नहीं है. उसे समाज से क्यों पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए.
वहीं, पीड़िता के परिवार के वकील ने कहा कि हम अधिकतम सजा के तौर पर फांसी की मांग करते हैं.
सीबीआई के वकील ने भी दोषी संजय रॉय के लिए फांसी की सजा मांगी है.
सीबीआई ने दोषी के लिए फांसी की मांग की
आज सियालदह कोर्ट में कोलकाता रेप-मर्डर केस के दोषी संजय रॉय के सजा पर सुनवाई चल रही है.
न्यायाधीशों ने कहा कि दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर सजा सुनाएंगे. सीबीआई के वकील ने कहा कि मामला रेयरेस्ट ऑफ द रेयर है. पीड़िता के साथ काफी बर्बरता की गयी. दोषी संजय रॉय को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. इससे समाज में न्याय के प्रति विश्वास जागेगा.
संजय रॉय को 10 अगस्त को किया था गिरफ्तार
आज सवा 10 बजे दोषी संजय रॉय को जेल से कोर्ट लाया गया.
यहां अदालत ने उसे बताया कि तुम्हें पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है. तुम्हारे खिलाफ काफी सबूत मिले हैं. वहीं, दोषी संजय रॉय ने कहा कि उसने अपराध नहीं किया. उसे जबरन फंसाया जा रहा है.
18 जनवरी को संजय रॉय को दोषी ठहराया गया था. तब भी उसने खुद को निर्दोष बताया था.
संजय रॉय को कोलकाता पुलिस ने 10 अगस्त को गिरफ्तार किया था. उससे घटनास्थल के पास लगे सीटीटीवी की फुटेज और एक ब्लूटूथ डिवाइस के आधार पर गिरफ्तार किया गया था.
ट्रेनी-डॉक्टर की 8-9 अगस्त की दरम्यानी रात रेप के बाद हत्या कर दी गयी थी. उसका शव 9 अगस्त की सुबह को अस्पताल की चौथी मंजिल पर बने सेमिनार हॉल से काफी क्षत-विक्षत हालत में मिला था.