कोलकाता रेप केस पर धनश्री का बयान

कोलकाता रेप केस पर क्रिकेटर चहल की पत्नी की बात मोदी सरकार को पसंद नहीं आयेगी!

Share:

कोलकाता रेप केस को लेकर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री ने जो बयान दिया है, वह शायद मोदी सरकार को पसंद नहीं आयेगा. उत्तरी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में टिप्पणी करते हुए धनश्री ने कहा कि जब रातों-रात नोटबंदी और लॉकडाउन हो सकता है तो फिर आरोपी को फांसी क्यों नहीं दी जा सकती? उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- एक रात में नोटबंदी हो सकती है, एक रात में लॉकडाउन लग सकता है तो एक रात में एक रेपिस्ट को फांसी क्यों नहीं हो सकती.

अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिली थी लाश

गौरतलब है कि 9 अगस्त को उत्तरी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर का शव सेमिनार हॉल में मिला था. परिजनों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन की तरफ से उन्हें पहले उनकी बेटी की तबीयत खराब होने की जानकारी दी गई और फिर बताया गया कि उसने आत्महत्या कर ली है.

बाद में शव की हालत देख कॉलेज के बाकी डॉक्टर्स और स्टूडेंट ने आत्महत्या वाली बात पर संदेह जताया को जांच शुरू हुई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी खुलासा हुआ कि हत्या से पहले ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेनी डॉक्टर के आंख, मुंह और प्राइवेट पार्ट से खून का रिसाव हो रहा था.

उसके चेहरे और होठों पर खरोंच के निशान थे. पैर टूटा हुआ था. गर्दन की हड्डी टूटी हुई पाई गयी थी.

धनश्री चहल से पहले इन सेलेब्स ने दी प्रतिक्रिया

इस केस की खूब चर्चा है. सीबीआई मामले की जांच कर रही है. कई सेलेब्स ने इस जघन्य हत्याकांड पर प्रतिक्रिया दी. अभिनेता आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर कविता भी शेयर की थी.

आलिया भट्ट, करीना कपूर, स्वरा भास्कर और जॉन अब्राहम सहित कई फिल्म सेलिब्रिटी ने घटना की त्वरित जांच और कार्रवाई की मांग की थी.

आरोपी संजय रॉय का पॉलिग्राफी टेस्ट किया गया

मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आज संदिग्ध आरोपी संजय रॉय का पॉलिग्राफी टेस्ट किया. दरअसल, आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में तुरंत गुनाह कबूल कर लिया था लेकिन बाद में मुकर गया. उसने कहा कि मैं निर्दोष हूं. असली अपराधी कोई और है. मैं टेस्ट के लिए तैयार हूं.

इस बीच धनश्री वर्मा का इंस्ट्राग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने नोटबंदी और लॉकडाउन जैसी घटनाओं का जिक्र करते हुए ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई वारदात पर टिप्पणी की है. इसे घटना को लेकर केंद्र सरकार पर नाराजगी के रूप में देखा जा रहा है.

सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल के घर पर छापा मारा

गौरतलब है कि कोलकाता रेप केस की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने आज आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के 16 ठिकानों पर छापा मारा. कुछ सीनियर डॉक्टर के आवास पर भी छापेमारी की गई है. यह कार्रवाई प्रिंसिपल घोष पर लगे करप्शन के आरोपों के सिलसिले में की गई है. बताया जा रहा है कि डॉ. घोष ही वह व्यक्ति थे जिन्होंने वारदात को आत्महत्या बताने की कोशिश की थी.

Tags:

Latest Updates