पीएम मोदी मंगलवार को ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंचे. यहां उन्होंने ओडिशा सरकार की बिजनेस समिट ‘उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025’ का उद्घाटन किया.इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कोल्डप्ले का भी जिक्र किया.
इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े कई विभागों जैसे रिसर्च, इनोवेशन, मध्यम व लघु उद्योग, सर्विस सेक्टर, इंफ्रास्ट्रक्चर पर अपनी बात रखी. इसी दौरान देश में कई जरूरी चीजों के लिए बुनियादे ढांचे की जरूरतों पर जोर देते हुए उन्होंने ‘कोल्डप्ले’ का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘आपने मुंबई और अहमदाबाद में आयोजित कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की तस्वीरें देखी होंगी. यह दर्शाता है कि भारत में लाइव कॉन्सर्ट की भी अपार संभावनाएं हैं. कॉन्सर्ट इकोनॉमी के लिए भी जरूरी स्किल्स पर फोकस किया जाना चाहिए. दुनिया भर के बड़े कलाकार भारत में कॉन्सर्ट को लेकर की ओर आकर्षित हो रहे हैं. राज्य और निजी क्षेत्रों को इसके लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे और कौशल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
मोदी ने ‘कोल्डप्ले’ का जिक्र इसलिए किया क्योंकि हाल ही में कोल्डप्ले ने मुंबई और अहमदाबाद में दमदार लाइव कॉन्सर्ट किए. मुंबई में तीन और अहमदाबाद में दो शो हुए. इन सभी पांचों लाइव कॉन्सर्ट में दर्शकों का जमकर हुजूम उमड़ा. इससे आयाजकों को तो अच्छा मुनाफा हुआ ही, साथ ही ट्रांसपोर्ट और होटल इंडस्ट्री जैसे क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को भी फायदा हुआ. ऐसे में अगर इस तरह के कॉन्सर्ट भारत के हर छोटे-बड़े शहरों में होने लगे तो निश्चित तौर पर यह भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में थोड़ा ही सही लेकिन कुछ तो मदद जरूर देगा. यही कारण है कि पीएम मोदी ने ओडिशा की बिजनेस समिट में ‘कोल्डप्ले’ का जिक्र किया.