बिहार मे साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है.चुनाव से पहले ही सियासी पारा चढ़ गया है.
दरअसल, रवि गोल्डन कुमार नाम के शख़्स द्वारा एक पोस्टर लगया है. पोस्टर के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत पर निशाना साधा है.
हालांकि सीएम के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री नहीं हुई है. और ना ही सियासी पारी को लेकर किसी तरह की कोई अधिकारिक पुष्टी की गई है.
बता दें कि पटना के सड़को पर लगे पोस्टर पर निशांत पर हमला बोलते हुए लिखा गया है कि राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा.
हरनौत की जनता जिसको चाहेगी राजा वही बनेगा. निशांत कुमार वर्सेस रवि गोल्डन कुमार. रवि कुमार गोल्डन कुमार ने खुद को पोस्टर में प्रजा का बेटा बताया है साध कांग्रेस से हरनौत विधानसभा के भावी उम्मीदवार.