नया साल झारखंड के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है. झारखंड के कई जिले अब तक ट्रेन लाइन से अछूते हैं उन्हें भी रेल परियोजना की बड़ी सोगात मिलेगी.अब रेल मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा है कि झारखंड के कई जिले अब रेल से जुड़ेंगे और इनका नियंत्रण रांची डिवीजन के अंतर्गत होगा।
रांची-लोहरदगा रेल लाइन से जोड़ा जाएगा
इस रेल परियोजना के लिए प्रारंभिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पूरी हो चुकी है और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के लिए रेलवे बोर्ड को भेज दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, गुमला, खूंटी और सिमडेगा जिलों को मौजूदा रांची-लोहरदगा रेल लाइन से जोड़ा जाएगा। इसी तरह, चतरा को रांची- हजारीबाग रेल मार्ग के साथ रेलमार्ग से जोड़ा जाएगा।
झारखंड रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इस परियोजना के लिए सर्वेक्षण पूरा कर लिया है। प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के अनुसार, लोहरदगा से गुमला तक 55 किलोमीटर, गुमला से सिमडेगा तक 43 किलोमीटर, हटिया से खूंटी तक 20 किलोमीटर और हजारीबाग से चतरा तक 42 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई जाएगी।