The Kerala Story की ताबड़तोड़ कमाई जारी, 9वें दिन 100 करोड़ क्लब में शामिल

|

Share:


“द केरल स्टोरी” 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज  हुई और इसी के साथ फिल्म विवादों और चर्चा में बनी रही. विवादों के बीच भी फिल्म सिनेमाघरों में बनी रही और ताबड़तोड़ कमाई करती जा रही है. फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा लैंडमार्क पार कर लिया है. बता दें कि बीते शनिवार यानी 13 मई को फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से लेकर अभी तक, सबसे ज्यादा कमाई की. और इसी के साथ फिल्म की कमाई 100 करोड़ के पार पहुंच गई.

2023 की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म

बता दें कि बीते शनिवार यानी 13 मई को फिल्म ने शानदार कमाई की. फिल्म ने शनिवार को 19 से 20 करोड़ के बीच कमाई की. इसी के साथ “द केरल स्टोरी” ने सलमान खान की फिल्म “किसी का भाई किसी की जान”  को पछाड़ते हुए साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है. बता दें कि सलमान की फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 100 करोड़ भी नहीं पहुंचा था. शाहरुख की “पठान” और रणवीर कपूर की “तू झूठी मैं मक्कार” के बाद  द केरल स्टोरी साल 2023 की सबसे बड़ी हिट बन गई है.

यहां फिल्म पर बैन

आपको बता दें कि फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है. रिलीज के बाद से ही फिल्म विवादों में चल रही है. ऐसे में इस फिल्म को तमिलनाडु के मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने सिमेनाघरों में लॉ एंड ऑडर को देखते हुए लगाने से इनकार कर दिया है. वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी इस फिल्म को बंगाल में बैन कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म  की वजह से राज्य का लॉ एंड ऑडर बिगड़ सकता है.

इन राज्यों में टैक्स फ्री

जहां एक तरफ द केरल स्टोरी पर राज्यों द्वारा बैन लगाया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को राज्य सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया

 

Tags:

Latest Updates