kc venugopal

1 नवंबर को केसी वेणुगोपाल आएंगे रांची, चुनाव की रणनीति को लेकर होगी बैठक

|

Share:


झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है.चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों के बड़े नेता एक –एक कर झारखंड पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल एक नवंबर को रांची आयेंगे.

बैठक में ये नेता रहेंगे मौजूद

केसी वेणुगोपाल चुनाव को लेकर नियुक्त पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.बैठक डिबडीह के सेलिब्रेशन हॉल में होगी. बैठक में बीके हरि प्रसाद, तारिक अनवर, अधीर रंजन चौधरी समेत लोकसभा के प्रवेक्षक विधानसभा के प्रभारी मौजूद रहेंगे. बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मौजूद रहेंगे. राज्य में चुनाव की आगे की रणनीति इसी बैठक में तय होगी .

बता दें 4 नवंबर को पीएम मोदी भी झारखंड दौरे पर पहुंचेंगे.

Tags:

Latest Updates