कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें,कॉपीराइट उल्लघंन मामले में मिला नोटिस!

,

|

Share:


फिल्म एमरजेंसी के रिलीज से पहले से ही अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार परेशानी में घिर रही है. अब एक कॉपीराइट के मामले ने कंगना रनौत की मुश्किलों को बढ़ा दिया है.दरअसल राष्ट्रकवि दिनकर की बहू ने कंगना और फिल्म निर्माता के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.

क्या है मामला

रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की बहू ने आरोप लगाया कि राष्ट्रकवि की प्रसिद्ध पंक्ति ‘सिंहासन खाली करो कि जनता आती है’ को फिल्म इमरजेंसी में बिना अनुमति के उपयोग किया गया है. फिल्म का निर्देशन कंगना रनौत ने किया है और गीतकार मनोज मुंतशिर हैं.

हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस

याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट ने कंगना को नोटिस भेजा है. फिल्म इमरजेंसी के निर्माता एवं अभिनेत्री कंगना रनौत समेत अन्य लोगों को पटना हाई कोर्ट ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. कंगना रनौत पर दिनकर की प्रसिद्ध कविता ‘सिंहासन खाली करो कि जनता आती है’ के कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप है. पटना हाईकोर्ट के जस्टिस ए अभिषेक रेड्डी की एकलपीठ ने इस मामले पर सुनवाई की. कोर्ट ने कंगना समेत अन्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. हालांकि, फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने से अदालत ने इनकार कर दिया.

 

Tags:

Latest Updates