TFP/DESK : नए साल के जश्न के बीच हजारीबाग जिले के चरही के सरवाहा गांव में मातम पसर गया. दरअस, यहां एक पत्नी को मायके जाने की जिद्द करना भारी पड़ गया.
मायके जाने को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया. जिसके बाद नाराज पति कुएं में कूद गया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं उसे बचानें के क्रम में कुएं में कूदे चार लोगों की भी मौत हो गई.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मायके जाने को लेकर पति पत्नी में विवाद हुआ जिसके बाद पति पास के कुएं में बाइक धोने चला गया. वहां भी पत्नी से विवाद हो गया. इस दौरान पति गुस्से में आकर अपनी बाइक को कुएं में फेंका दिया फिर खुद कुएं मे कूद गया.
उसके कुछ देर बाद बाइक की टंकी में विस्फोट हो गया. पेट्रॉल कुएं के पानी में चारो ओर फैल गया और जहरीली गैस में बदल गया. इसकी चपेट में आने से ही युवक और उसे बचाने उतरे सभी युवको की मौत हो गई.
वहीं घटना की जानकारी पुलिस को जैसे ही मिली पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची और दो घंटो की मशक्कत के बाद पांचों लोगों को कुएं से बाहर निकाला.
आनन- फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद डॉ ने सभी को मृत घोषित कर दिया.