TFP/DESK : 4 दिसंबर को जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का परिणाम जारी हुआ. वहीं अब सात दिनों के बाद अभ्यर्थी आंदोलन करने पर उतर आए हैं. लेकिन क्यों ? दरअसल, छात्रों का आरोप है कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रिजल्ट में भी धांधली की गई है.
इसे लेकर ही आज हजारीबाग के भारत माता चौक पर छात्रों द्वारा सीजीएलके परिणाम के विरोध धरना दिया गया. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी छात्र फोरलेन पर में बैठ गए और हजारीबाग मार्ग को घंटो तक बाधित रखा.
परिणाम स्वरूप हजारीबाग मार्ग में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई, लोग जाम में फंसे रहे . प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि 2024 के सीजीएल परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक हुआ था और मामला कोर्ट में लंबित है. और ऐसे में रिजल्ट जारी किया गया है. इसी कारण छात्र परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे है. छात्रों का कहना है कि राजधानी रांची में 14 दिसंबर को उनका आंदोलन रूख करेगा.
गौरतलब है कि 21 से 22 सितंबर को जेएसएससी सीजीएल ने परीक्षा आयोजित की थी. बता दें कि 21 सितंबर को हुए परीक्षा में मात्र 82 परीक्षार्थी पास हुए थे. वहीं 22 सितंबर को हुई परीक्षा में 2178 परीक्षार्थी को सफलता मिली.
छात्रों का आरोप है कि यह प्रमाणित करता है कि इस परीक्षा में अनियमित हुई हैं. छात्रों का यह आरोप लगाया है कि सीटों को बेच दिया गया है. अब छात्र सीजीएल परीक्षा रद्द करने को लेकर आंदोलन कर रहे .