11वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी किया जायेगा. आयोग ने इसके संकेत दिए हैं. छात्र भी लंबे समय से मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित करने की मांग कर रहे हैं. 20 अगस्त को भी सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आयोग कार्यालय का घेराव किया था. मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया था. आयोग पर लेट-लतीफी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की थी.
इसी बीच दैनिक हिंदी अखबार प्रभात खबर से बातचीत में आयोग की मौजूदा अध्यक्ष डॉ. नीलिमा केरकेट्टा ने कहा था कि मुझे मलाल रहेगा कि 11वीं जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट समय पूर्व तैयार हो जाने के बावजूद जारी नहीं किया जा सका. उन्होंने आयोग से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने का आरोप लगाया था. अभ्यर्थियों ने भी गड़बड़ी की आशंका जताई थी.
गौरतलब है कि 11वीं जेपीएससी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 17 मार्च को किया गया था. अनुमान के मुताबिक तकरीबन 3.50 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. 22 अप्रैल को प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे आये. 5,000 से कुछ ज्यादा अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया.
22, 23 और 24 जून को मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था. अभ्यर्थियों का कहना है कि जेपीएससी ने 21 जुलाई को पत्र जारी कर उन्हें यह आश्वासन दिया था कि अगस्त के पहले हफ्ते में ही रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा लेकिन ऐसा नहीं किया गया. नतीजे जारी होने में देरी की वजह से अभ्यर्थियों को गड़बड़ी की आशंका सताने लगी.
11वीं जेपीएससी सिविल सेवा में 342 पदों पर नियुक्ति के लिए जनवरी 2024 में विज्ञापन जारी हुआ था. गौरतलब है कि 22 अगस्त को रिटायर हो रहीं आयोग की अध्यक्ष डॉ. नीलिमा केरकेट्टा ने जेपीएससी में सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया को भी त्रुटिपूर्ण बताया.
उन्होंने कहा कि मैं यह देखकर हैरान थी कि बीएयू में चीफ साइंटिस्ट, विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य अहम नियुक्तियों का जिम्मा असिस्टेंट प्रोफेसर स्तर के सदस्यों को दिया गया है जबकि अन्य राज्यों में कुलपति स्तर के लोग होते हैं.