दुबई में मनाया गया झामुमो का 46वाँ स्थापना दिवस

|

Share:


झारखंड के विभिन्न जिलों से UAE मे आकर बसे झामुमो समर्थकों नें दुबई में झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस मनाया । यह कार्यक्रम झामुमो समर्थक संगठन “फ्रेंड्स ऑफ जे एम एम ने आयोजित किया यहां मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक कुणाल षडंगी उपस्थित हुए ।

कुणाल ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी को बधाई दी तथा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो की तरफ से धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि ये बहुत खुशी की बात है कि झामुमो का स्थापना दिवस अब झारखंड के बाहर ही नही देश के बाहर भी मनाया जा रहा है। दुबई मे एक मिनी झारखंड बसता है। हेमंत सोरेन भारत में आदिवासियों मुलवासियों के सबसे बडे नेतृत्व कर्ता के रूप में उभरे हैं।  मेरा आग्रह होगा UAE में रह रहे झारखंड के लोगो से कि आप सरकार और पार्टी का भी सहयोग करे।  आप राज्य में निजी क्षेत्र में रोज़गार की संभावनाओं को बढ़ाने में राज्य सरकार की मदद करें।

वक्ताओं ने कहा कि आधारभूत संरचना और भुवनेश्वर की तर्ज पर रांची से दुबई की सीधी फ्लाईट जैसी यातायात की बेहतर व्यवस्था की पहल अगर राज्य सरकार करे तो यूएई मे स्थापित झारखंडी उद्यमियों की कई कंपनियाँ वहाँ राज्य मे निवेश करेंगी तथा सीएसआर के तहत सामाजिक कार्यो में सरकार की मदद करेगी। राज्य के कृषि उत्पादो और झारखंडी हैंडीक्राफ्ट तथा मेनुफैकचरिंग के लिए यहाँ बेहतर संभावनाएँ हैं। कनेक्टिवीटी के बेहतर होने पर वहाँ के उद्यमियों के लिए निर्यात के कई अवसर बन पाएंगे।

सभी ने एक स्वर में राज्य के विकास के लिए पार्टी और राज्य सरकार का समर्थन करने और आने वाले दिनों में राज्य मे निवेश करने तथा यहाँ आकर रहने वाले झारखंडियो की हर परिस्थिति में मदद करने का निर्णय लिया।

कार्यक्रम में इस अवसर पर झारखंडी व्यंजन धुस्का और नागपुरी गानो की भी व्यवस्था थी।

Tags:

Latest Updates