JMM का 13वां महाधिवेशन आज से शुरू, कल्पना सोरेन को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

, ,

|

Share:


झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)का आज से दो दिवसीय महाधिवेशन शुरू हो रहा है. पार्टी का 13वां महाधिवेशन रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है.

इन राज्यों से आएंगे हजारों प्रतिनिधि

बता दें कि इस महाधिवेशन में झारखंड समेत 8 राज्यों- बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से करीब 4 हजार प्रतिनिधि शामिल होंगे.

महाधिवेशन में ये प्रस्ताव पारित होंगे!

चर्चा है कि इस महाधिवेशन में कई अहम राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. इनमें 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति विधेयक, 27% ओबीसी आरक्षण, सरना धर्म कोड की मान्यता और वक्फ संशोधन कानून को राज्य में लागू नहीं करने का संकल्प शामिल है.

इसके अलावे मॉब लिंचिंग निवारण विधेयक 2021 को फिर से लाने की बात पर कही जा रही है.साथ ही पार्टी की ओर से केंद्र सरकार से मांग की जाएगी कि जनगणना में सरना धर्म कोड को शामिल किया जाए.

13वें महाधिवेशन में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को पार्टी में नई जिम्मेदारी दिए जाने पर भी फैसला हो सकता है.

Tags:

Latest Updates