TFP/DESK : गुमला जिले में झामुमो विधायक पर हमाला होने की खबर सामने आई है. दरअसल, सिसई से झामुमो विधायक जिग्गा सुसारन होरो पर कार्यकर्म के दौरान उनपर पत्थरबाजी की गई. हालांकि वे किसी तरह से इस हमले से बाल बाल बच गए.
लेकिन विधायक के बगल में खड़े जेएमएम नेता छारदा गांव के रहने वाले विजय भगत गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटना के तुरंत बाद पुलिस और विधायक के सुरक्षाकर्मियों ने जिग्गा सुसारन होरो को कार्यक्रम स्थल से सुरक्षित बाहर निकाला.
हिंदुओं पर फिर पथराव की सूचना मिली है !
पहले रामनवमी, फिर मोहर्रम, फिर गणपति विसर्जन और अब विश्वकर्मा विसर्जन पर हेमंत सरकार के संरक्षण में मन बढ़ू लोगों के द्वारा पथराव 🪨
मिली जानकारी के मुताबिक बड़कागांव विधानसभा अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड के ठाकुर मुहल्ला में विश्वकर्मा पूजा…
हिंदुओं पर फिर पथराव की सूचना मिली है !
पहले रामनवमी, फिर मोहर्रम, फिर गणपति विसर्जन और अब विश्वकर्मा विसर्जन पर हेमंत सरकार के संरक्षण में मन बढ़ू लोगों के द्वारा पथराव 🪨
मिली जानकारी के मुताबिक बड़कागांव विधानसभा अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड के ठाकुर मुहल्ला में विश्वकर्मा पूजा… pic.twitter.com/gLhjl6jFyb
— Amar Kumar Bauri (@amarbauri) September 19, 2024
क्या है पूरा झामुमो मामला ?
बता दें कि बुधवार शाम सिसई प्रखंड के दारीं टोंगरी के नीचे अखाड़ा में ग्रामीण करमा पूर्व संध्या मना रहे थे. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जिग्गा सुसारन होरो शामिल होने पहुंचे थे.
शाम करीब 6 बजे कार्यक्रम के दौरान विधायक ने ग्रामीणों के बीच डेग का वितरण किया और मंच पर गाना गा रहे थे. इसी दौरान भीड़ में से किसी ने विधायक को निशाना बनाकर पत्थर फेंक दिया.
विधायक इस हमले में बाल बाल बच गए, लेकिन पत्थर उनके बगल में खड़े विजय भगत के चेहरे पर जा लगी. पत्थर चलने के साथ ही कार्यक्रम में भगदड़ मच गई.
जिसके बाद विधायक के बॉडीगार्ड जिग्गा सुसारन होरो को सुरिक्षत वहां से बाहर निकाला.