अमेरिका की इस हरकत पर गुस्से से आग बबूला हुआ झामुमो, मोदी सरकार पर किया हमला

|

Share:


बीते कल अमेरिका से भारतीय अवैध प्रवासियों को वापस भेजा गया , उन्हें बेड़ियों से जकड़कर भारत वापस भेजे जाने पर झरखंड मुक्ति मोर्चा ने इसका पुरजोर विरोध किया है और साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है.

सुप्रियो भट्टाचार्या ने बोला हमला

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि 5 फरवरी का दिन देश के लिए बेहद शर्मनाक रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ में डुबकी लगा रहे थे, तब अमृतसर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बेड़ियों में जकड़े भारतीय अपमान का घूंट पीकर अमेरिकी सेना के हवाई जहाज से उतारे जा रहे थे. आज पूरा देश खुद को अपमानित महसूस कर रहा है.

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि दो साल पहले जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुआ तो UNO ने गैर यूक्रेनी बच्चों को सेफ घर वापसी सुनिश्चित की. तब भारत का विमान यूक्रेन गया और वहां से बच्चों को लेकर आये, उसके वीडियो और तस्वीरें ली गयी. तब पीएम की इस काम के लिए जयकारे लगे, वह भी एक इवेंट था.

सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि पिछले महीने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण के बाद जो संदेश दिया था वह बहुत असामान्य था. अमेरिका में रहकर वहां के आर्थिक विकास में अपनी सेवाएं देने वाले भारतीय लोगों के साथ जो व्यवहार अमेरिका ने किया है वह अमानवीय है. 2014 के बाद जब देश में NDA और पीएम मोदी की सरकार बनीं तो देश में रोजगार समाप्त होते गए. ऐसे में जुगाड़ लगाकर बड़ी संख्या में लोग दूसरे देश जाने लगे.

Tags:

Latest Updates