Ranchi : जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम ने प्रत्याशियों की सतांवी सूची जारी कर दी है. इसमें 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगे.
इसमें बेरमो से जयराम महतो चुनाव लड़ेंगे.
जबकि चंदनकियारी से अर्जुन रजवार, खिजरी से सरिता तिर्की, गोमिया से अमरेश महतो, लिट्टीपड़ी से मार्क बास्की, सारठ से अजहर अंसारी, जामा से देबिरी मुर्मू, मांडू से बिहारी महतो, शिकारीपाड़ा से अविनाश हेम्ब्रम और रांची से राजकिशोर महतो को प्रत्याशी बनाया है.
गौरतलब है कि जयराम महतो डुमरी सीट से गुरूवार को नामांकन दाखिल कर दिया है.