जीतन राम मांझी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर कर दी ये बड़ी मांग!

,

|

Share:


हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संस्थापक एवं केद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने समाजसेवी किशोर कुणाल को मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग कर दी है. इसके लिए उन्होंने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से अनुशंसा करते हुए उन्हें पत्र भी लिखा है.

जीतन राम मांझी ने इससे संबंधित पत्र को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पटना महावीर मंदिर के सचिव स्व. किशोर कुणाल जी का सामाजिक और धार्मिक सुधा की दिशा में अहम योगदान रहा है.  उनका अद्वितीय योगदान समाज के लिए हमेशा प्रेरणास्त्रोत रहेगा.

आज मैने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक अनुशंसा पत्र भेजकर स्व. किशोर कुणाल जी को भारत रत्न देने की मांग की है. उनका नाम भारत रत्न पुरस्कार के लिए अनुशंसा करते हुए मुझे गर्व हो रहा है. वे एक शानदार आईपीएस अधिकारी, समाजसेवी और धार्मिक क्षेत्र में एक प्रेरणा स्तंभ थे. उनका योगदान सदैव हमारी स्मृतियों में बना रहेगा.

गौरतलब है कि  29 दिसंबर 2024 को किशोर कुणाल का निधन हो गया था.

Tags:

Latest Updates