बीते 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. बजट को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी प्रतिक्रियासामने रख रहे हैं. इसी बीच हम पार्टी के संयोजक जीतनराम मांझी ने भी बजट को लेकर अपनी बातें सामने रखी है और विपक्ष पर हमला बोला है.
जीतन राम मांझी ने क्या कहा
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि अगर दिन में किसी को कुछ नहीं दिखता है, तो इसमें सूरज का कोई दोष नहीं होता है. ठीक इसी ऐसे ही बजट में किसी को खामी दिखती है तो वो उसे अपने आंखों और दिमाग का ऑपरेशन करा लेना चाहिए.
मांझी ने आगे कहा कि संसद में जब बजट पेश हो रहा था, तब वो उसके साक्षी थे. वहां मौजूद सभी विपक्षी सांसद बोल रहे थे कि ये बिहार का बजट है. उसके बाद भी बिहार के विपक्षी कैसे बोल रहे हैं कि बिहार को कुछ नहीं मिला. इस बार के बजट को उन्होंने बहुत ही अच्छा बताया है.