ईशान किशन

झारखंड के ईशान किशन को मिला BCCI का सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, 34 खिलाड़ियों में कौन-कौन है शामिल!

|

Share:


झारखंड के ईशान किशन को बीसीसीआई ने फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया है.

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज बीच में छोड़कर स्वदेश लौट आने वाले ईशान किशन लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने अपना आखिरी अंतर्ष्ट्रीय मुकाबला नवंबर 2023 में वर्ल्ड कप में खेला था.

दक्षिण अफ्रीका सीरीज से थकान का हवाला देकर आऱाम लेने वाले ईशान किशन को इसके बाद टीम इंडिया में नहीं चुना गया था. वह टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा भी नहीं बन सके.

बोर्ड ने साफ कर दिया था कि उनको टीम इंडिया में वापसी करने के लिए घरेलु क्रिकेट खेलना होगा.

लंबे समय तक ब्रेक पर रहने के बाद ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी के जरिये प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की. इसके बाद उन्होंने झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी भी खेली.

ईशान किशन फिलहाल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं. पहले ही मुकाबले में उन्होंने शतक जड़ा था.

 

4 खिलाड़ियों को मिली ए प्लस ग्रेड
बीसीसीआई ने सोमवार को नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर दिया है.

7 खिलाड़ियों को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है. 4 कैटेगरी में कुल 34 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बनाया गया है. गौरतलब है कि ए प्लस ग्रेड में वनडे और टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है.

ग्रेड ए कैटेगरी में ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या हैं. ऋषभ पंत को बी से ए कैटेगरी में प्रमोट किया गया है.

सूर्यकुमार सहित ये खिलाड़ी ग्रेड बी में शामिल
ग्रेड बी में सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है.

ग्रेड सी में कुल 19 खिलाड़ी हैं. इनमें रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरैल, सरफराज खान, नीतीश रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाशदीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा शामिल है.

शार्दुल ठाकुर सहित ये खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर
बीसीसीआई ने शार्दुल ठाकुर, जीतेश शर्मा, केएस भरत, आवेश खान, विजयकुमार व्यास्क, उमरान मलिक, यश दयाल और विद्वत कावेरप्पा को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है.

Tags:

Latest Updates