पूरे राज्यभर में अगले 48 घंटे के बाद मौसम बिगड़ने वाला है. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बने नमी का असर राजधानी रांची समेत कई जिलों में मंगलवार से ही दिखाई पड़ने लगा है. मंगलवार शाम से ही आसमान में बादल छाए हुए है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इधर, मौसम विज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बुधवार यानि आज हवाओं की गति में बदलाव होगा. साथ ही देर शाम को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
इसके अलावे 11 और 12 अप्रैल तक राज्यभर में अगल –अलग जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है.
हल्के गरज के साथ मौसम हो गया था सामान्य
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को गढ़वा, लातेहार और पश्चिमी सिंहभूम जैसे जिलों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी थी, लेकिन हल्के गरज के साथ ही मौसम सामान्य हो गया.