Ranchi : झारखंड में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के कई इलाकों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई है.
आज जिन राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. इनमें गुमला , सिमडेगा, खूंटी, सराइकेला-खरसांवा के साथ पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम शामिल है. मौसम विभाग ने आज भी बारिश के साथ- साथ वज्रपात की संभावना व्यक्त की है जिसे लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा, बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर राज्य के जिलों में होगा. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में कई जगहों पर गर्जन के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई.