Ranchi : पिछले कुछ दिनों से झारखंड में मोनसून सक्रिय है. वहीं आज भी राज्य के कई हिस्सो में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की माने तो राज्य के अलग–अलग हिस्सों में दोपहर बाद मौसम में बदलाव होगा.
जबकि मौसम में परिवर्तन के संकेत 13 सितंबर से दिए गए हैं. 13 सितंबर से 15 सितंबर तक बारिश होने के आसार हैं. 13 सितंबर को आठ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसके अलावा 14 सितंबर को राज्य के 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि राज्य के उत्तरी भागों में भारी बारिश हो सकती है. इस हिस्से के लिए यलो अलर्ट जारी है. 15 सितंबर को भी बारिश हो सकती है.
बता दें कि 13 सितंबर को देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहेबगंज जिला शामिल है, जबकि 14 सितंबर को पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, रांची, बोकारो और गुमला. वहीं 15 सितंबर को रांची बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा जिला शामिल है जहां भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.