Ranchi : राज्य में मौसम आज से फिर एक्टिव हो जाएगा. बंगाल की खाड़ी में बन रहा साइक्लोनिक सर्कुलेशन के वजह से झारखंड में इसका असर देखने को मिलेगा.
बता दें कि इसका असर राज्य के कई जिलों में देखा जा रहा है. इसके चलते राजधानी रांची में बीते 24 घंटे में जमकर बारिश हुई है. रांची के अलावा नेतरहाट, जमशेदपुर, बोकारो में कुछ स्थानों पर बारिश हुई.
वही आज राज्य के 10 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में रांची, जमशेदपुर, बोकारो,गढ़वा, गुमला, लातेहार, लोहरदगा, खूंटी, पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम जिले शामिल हैं.
इसके अलावे मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर भी चेतावनी दी है , साथ ही खुले इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी है.