झारखंड निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग, इस महीने हो सकते हैं चुनाव!

,

|

Share:


झारखंड में मई-जून महीने में नगर निकाय चुनाव हो सकते हैं. कोर्ट के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तैयारियों में लग गया है.  मालूम हो कि राज्य में निकाय चुनाव लंबे समय से लंबित है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित आयोग को भारत निर्वाचन आयोग से वोटर लिस्ट के आंकड़े मिल गए हैं.  इसके आधार पर ही आयोग के द्वारा नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के विभिन्न पदों के लिए होनेवाले चुनाव के लिए वार्डों के पुनर्गठन का काम किया जा रहा है.

कहा जा रहा है कि दो महीने के अंदर वार्डों के पुनर्गठन की तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी.  इसके बाद वोटर लिस्ट के विखंडन का काम किया जाएगा.

गौरतलब है कि निकायों में ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.  ट्रिपल ट्रेस्ट के बाद ही आरक्षण में बदलाव किया जाएगा. जिसके बाद ट्रिपल टेस्ट के आधार पर ओबीसी का आरक्षण तय होगा.

झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्रीय चुनाव आयोग ने अदालत को बताया था कि निकाय चुनाव पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान तैयार वोटर लिस्ट के आधार पर किया जा सकता है.  अगर मई या जून महीने में निकाय चुनाव होते है तो इसी मतदाता सूची के आधार पर ही होंगे.

Tags:

Latest Updates