नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी ने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार को ‘बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट’ का नेशनल अवार्ड दिया.
बता दें कि विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए झारखंड को पहली बार ‘बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट’ का राष्ट्रीय सम्मान मिला है.
मतदान दिवस के मौके पर यह पुरस्कार झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के, रवि कुमार को नई दिल्ली के जोरावरस ऑडिटोरियम, मानेकशॉ सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में दिया गया.
इस मौके पर के. रवि कुमार ने राज्य के सभी वोटरो,निर्वाचन कार्य में लगे BLO,वोटर कर्मियों, पुलिस के अधिकारियों, सुरक्षा बलों के जवानों, राजनीतिक दलों और मीडियो को उनके योगदान के लिए धन्यवाद किया.
सभी स्टेकहोल्डर्स को किया ध्यानवाद
आगे के.रवि कुमार ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 का स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वहन हमारे सभी निर्वाचन स्टेकहोल्डर्स के सामूहिक प्रयारों का परिणाम है. आज राज्य को यह सम्मान मिलना, हम सभी के प्रयासों का फल है.
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में के.रवि कुमार के नेतृत्व में झारखंड निर्वाचन आयोग ने कई इनोवेशन किए थे. वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहर मतदाता लिस्क को एकीकृत एवं समावेशी बनाते हुए इसकी त्रुटियों को न्यूनतम करने की कोशिश की गई.
PBTG मतदाताओं को वोटर लिस्ट से जोड़ा गया
इसके तहर बीएलओ ने कई दफा वोटरों के घर जाकर मतदाता लिस्ट का सत्यापन किया. यही नहीं. लोगों के घरो पर स्टिकर चिपकाए. पीवीटीजी वोटरों के लिए विशेष अभियान चलाया गया. उन्हें वोटर लिस्ट से जोड़ा गया.
राज्य निर्वाचन आयोग ने सुदूरवर्ती इलाकों में भी मतदाताओं के लिए गांव में ही मतदान केंद्र बनाए.
2 किमी से अधिक दूरी वाले मतदान केंद्रों तक मतदाताओँ के लिए वाहन की भी व्यवस्था की गई थी. इसके अलावे कई नकस्ल प्रभावी इलाकों में पहली बार वोटरों ने शांतिपूर्ण ढंग से वोट दिया.
वोटरों को जागरूक करने के लिए चलाए गए थे अभियान
हर चैक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. मतदान केंद्रों के अंदर एवं बाहर की वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई. वोटरों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर भी हैशटैग अभियान चलाया गया .
सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप बनाए गए. इस ग्रुप ने लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया.
जिसका नतीजा ये हुआ कि मतदान में वृद्धि हुई. बता दें कि झारखंड विधानसभा में अब तक का यह सर्वाधिक मतदान हुआ है.