झारखंड जन संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो किशोर नायक उर्फ अभय को ग्रामीणों ने पीट पीट कर मार डाला.
मामला लातेहार चंदवा थाना क्षेत्र के बारी पंचायत में मंगलवार रात्रि को उनपर ग्रामीणों ने घेर कर हमला किया. जिसके बाद अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
ग्रामीणों का कहना है कि अभय गांव वालो से झारखंड जन संघर्ष जन्म मुक्ति मोर्चा का सुप्रीमो बताया करता था और जहां-तहां बंदूक की नोक पर डरा धमका कर लेवी वसूलने का काम करता था.
बता दें कि किशोर नायक के खिलाफ लातेहार जिले के विभिन्न स्थानों में लगभग 20 मामले दर्ज हैं. लातेहार पुलिस भी काफी दिनों से अभय को गिरफ्तार करने की फिराक में लगी हुई थी.