बेहतरीन अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है झारखंड, इस रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

|

Share:


झारखंड में बीते 2 टर्म से हेमंत सोरेन की सरकार काम कर रही है. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य की अर्थव्यवस्था को बेहतरीन करने के लिए कराहनीय कदम उठाए हैं. बेहतरीन अर्थव्यवस्था में झारखंड ने लंबी छलांग लगाई है। आर्थिक सुधारों के विभिन्न सूचकांकों में ओवरआल प्रदर्शन करते हुए झारखंड 18 बड़े राज्यों में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। नीति आयोग द्वारा 24 जनवरी को जारी राजकोषीय स्वास्थ्य इंडेक्स-2025 की रिपोर्ट में झारखंड के इस प्रदर्शन की सराहना की गई है।

नीति आयोग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

नीति आयोग की इस रिपोर्ट में झारखंड ने अपने राजकोषीय स्वास्थ्य में सुधार दिखाया है। इसने 2022-23 में चौथा रैंक हासिल किया, जो 2014-19 से 2021-2022 की अवधि में औसत रैंक 10 से काफी सुधार है। यह सुधार बेहतर राजस्व जुटाने, बढ़ी हुई राजकोषीय विवेकशीलता और मजबूत ऋण स्थिरता से संभव हुआ है। रिपोर्ट में पांच प्रमुख बिंदुओं-व्यय की गुणवत्ता, राजस्व जुटाना, राजकोषीय विवेक, ऋण सूचकांक और ऋण स्थिरता के आधार पर 18 प्रमुख राज्यों के राजकोषीय स्वास्थ्य का व्यापक मूल्याकंन किया गया है.

Tags:

Latest Updates