Ranchi: झारखंड अग्निशमन विभाग के कर्मी प्यारेलाल तंबवार को वीरता पदक मिला है. प्यारेलाल तंबवार झारखंड के पहले फायर फाइटर हैं जिनको वीरता पदक से सम्मानित किया गया है. प्यारेलाल तंबवार ने आगजनी की एक घटना के दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की जिंदगी बचाई. इस कोशिश में प्यारेलाल घायल भी हो गये. प्यारेलाल तंबवार अग्निशमन विभाग में फायर फाइटर सह चालक हैं. गौरतलब है कि लोगों की जान बचाने के दौरान घायल हुए प्यारेलाल तंबवार का इलाज कोलकाता में चल रहा है.