झारखंड

झारखंड के कारोबारी सुरेश जालान ने 90 करोड़ रुपये में खरीदा प्राइवेट प्लेन

|

Share:


झारखंड के गिरिडीह जिला निवासी कारोबारी सुरेश जालान ने प्राइवेट जेट खरीदा है.

उनका विमान रविवार को गणतंत्र दिवस वाले दिन स्विट्जरलैंड से उड़ान भरकर गिरिडीह के बोडो हवाई अड्डे पर लैंड हुआ. 10 सीटर इस जेट विमान की कीमत 90 करोड़ रुपये बताई जाती है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरेश जालान देश के 299वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

वह, कार्बन रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं. बताया जाता है कि सुरेश जालान ने पूरे परिवार की लंबी यात्राओं के लिए यह विमान खरीदा है.

Tags:

Latest Updates