मंत्री दीपिका पांडेय से जेटेट पास अभ्यर्थियों ने की मुलाकात

|

Share:


ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय से बुधवार को जेटेट पास अभ्यर्थियों ने रांची स्थिति उनके आवास पर मुलाकात की. मुलाकात कर अभ्यर्थियों ने रिजल्ट जल्द जारी करने सहित कई मुद्दो पर बातचीत की.

https://x.com/DipikaPS/status/1892088778472423670

मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने अभ्यर्थियों से मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया एक्स पर साझा किया है. उन्होंने लिखा कि आज रांची स्थित आवास पर जेटेट पास अभ्यर्थियों ने मुलाकात की और जेटेट सहायक आचार्य परीक्षा के परिमाण जल्द से जल्द घोषित करने की मांग की.

आगे लिखा  मैंने उन्हें विश्वास दिलाया कि हमारी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ कोई अन्याय नहीं होने देगी. इस दिशा में जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके परिणाम जल्द घोषित हो और पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता का ख्याल रखा जाए.

Tags:

Latest Updates