वक्फ बिल के समर्थन से बढ़ रही जदयू की मुश्किलें, 5वें नेता ने दिया इस्तीफा

|

Share:


वक्फ संशोधन बिल संसद से पास होने के बाद जदयू की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. जदयू के नेता लगातार इस्तीफा दे रहे हैं.आज फिर से एक जेडीयू नेता नदीम अख्तर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. नदीम अख्तर को मिलाकर पार्टी से 5 नेताओं ने वक्फ बिल में जदयू के समर्थन से नाराज होकर अपना इस्तीफा सौंपा है.

इससे पहले 4 नेताओं ने दिया इस्तीफा

नदीम अख्तर के इस्तीफे से पहले जेडीयू नेता राजू नैयर, तबरेज सिद्दीकी अलीग, मोहम्मद शाहनवाज मलिक और मोहम्मद कासिम अंसारी ने भी इस्तीफा दे दिया है.

जदयू नेता ने इस्तीफा में क्या लिखा

वहीं, जेडीयू नेता ने अपने इस्तीफे में लिखा था, “वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने और उसे जदयू का समर्थन मिलने के बाद मैं पार्टी से इस्तीफा देता हूं.”

गौरतलब है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड  ने भाजपा के सहयोगियों और सांसदों सहित सभी धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों से वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने का आग्रह किया था.

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संबोधित एक पत्र में तबरेज सिद्दीकी अलीग ने गहरी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने मुस्लिम समुदाय के विश्वास को धोखा दिया है.

 

Tags:

Latest Updates