भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में कीर्तिमान स्थापित करने उतरेंगे.
इन दोनों गेंदबाजों के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में अपने नाम एक और रिकॉर्ड करने का सुनहरा मौका होगा.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह अपने 200 टेस्ट विकेट के करीब हैं तो वहीं रविंद्र जडेजा अंतर्राष्ट्रीय करियर में 600 विकेट लेने के काफी करीब हैं. गौरतलब है कि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है.
अभी बराबरी पर है बार्डर-गावस्कर सीरीज
सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. अब तक खेले गये 3 टेस्ट मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 मुकाबला जीता है वहीं तीसरा टेस्ट मैच बराबरी पर छूटा.
अब बॉक्सिंग-डे मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत के इरादे से उतरेंगी और सीरीज के बचे बाकी दोनों मुकाबले जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेगी.
200 विकेट से महज 6 विकेट दूर हैं बुमराह
बता दें कि जसप्रीत बुमराह अपने 200 टेस्ट विकेट से महज 6 विकेट दूर हैं. वह भारत के 12वें गेंदबाज होंगे जिन्होंने 200 टेस्ट विकेट लेने का कीर्तिमान हासिल किया है. अब तक 43 टेस्ट मैच खेलकर जसप्रीत बुमराह ने 19.52 की औसत से 194 विकेट हासिल किए हैं.
जसप्रीत बुमराह ने एक ही मैच में महज 27 रन देकर 6 विकेट हासिल करने का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.
वह 12 बार पारी में 5 विकेट हासिल कर चुके हैं. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने 3 मैचों में 10.90 की औसत से 21 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने एक मुकाबले में 76 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. इस सीरीज में 2 बार पारी में 5 विकेट हासिल किया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 17.15 की औसत से 10 विकेट हासिल किए हैं. पांच बार पारी में 5 विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 33 रन देकर 6 विकेट हासिल करने का है.
जडेजा को 600 विकेट के लिए और 7 चाहिए
वहीं, हरफनमौला रविंद्र जडेजा की बात करें तो वह अपने 600 अंतर्राष्ट्रीय विकेट से महज 7 विकेट दूर हैं. इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह टीम इंडिया के 5वें गेंदबाज होंगे. जडेजा ने अपने अब तक के अंतर्राष्ट्रीय करियर में 349 मुकाबले खेले हैं जिनमें 29.02 की औसत से 593 विकेट हासिल किए हैं.
उनके नाम टेस्ट मैचों में पारी में 17 बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में जडेजा के हाथ अब तक खाली हैं. वैसे पूरे करियर की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 मुकाबले खेलकर रविंद्र जडेजा ने 20.35 की औसत से 89 विकेट हासिल किए हैं. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 42 रन देकर 7 विकेट है.