जयराम महतो ने पार्टी के तीन नेताओं के खिलाफ बड़ा एक्शन ले लिया है.पार्टी महिलामोर्चा द्वारा पार्टी नेताओं पर लगाए आरोपो पर संज्ञान लेते हुए फरजान खान और सुशील मंडल और सद्दाम हुसैन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है.
इन नेताओं को किया गया तत्काल प्रभाव से मुक्त
पार्टी ने इसे लेकर एक लेटर भी जारी किया है. जिसमें लिखा है जेएलकेम पार्टी महिला मोर्चा की महिला सचिव रजनी देवी द्वारा दिनांक 21 जनवरी 2025 को थाने में की गई शिकायत के आलोक पर दर्ज एफआईआर को देखते हुए पार्टी के प्रधान महासचिव फरजान खान और केंद्रीय प्रवक्ता सुशील मंडल तथा महामंत्री सद्दाम हुसैन को तत्काल प्रभाव से निष्क्रिय किया जाता है.
वे पार्टी के किसी के कार्यकर्म में सम्मलित नहीं होगे इस मामले में समुचित जांच के लिए एक सात सदस्य कमिटी का गठन किया जाता है. तथा जांच कमेटी को निर्देशित किया जाता है कि एक सप्ताह के भीतर वह अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेंगे.
जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उपरोक्त पदाधिकारियों की राजनीतिक भविष्य का फैसला किया जाएगा.
जांच समिति के ये होंगे सदस्य
- दीपक रवनी केंद्रीय सचिव
- शति नाथ महतो जिलाध्यक्ष धनबाद
- डिम्पल चौबे जिलाध्यक्ष धनबाद महिला मोर्चा
- आरती महतो, जिला सचिव महिला मोर्चा.
- सपन कुमार मोदक धनबाद विधानसभा पूर्व प्रायाशी
- सलाउद्दीन अंसारी, जिला महासचिव धनबाद
- रूपेश मंडल केद्रीय उपाध्यक्ष
प्रतिलिपी में सभी जांच टीम के सदस्य के रूप में धनबाद जिला के सभी विंग के अध्यक्ष को रखा गया है.