जैक ने जारी किया मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं का कैलेंडर, जानें कब होंगी परीक्षाएं

Share:

अगर आप झारखंड के विद्यार्थी हैं और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए विशेष खबर है. जैक यानी झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक इंटर के साथ साथ 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं का भी कैलेंडर जारी कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार अगले साल यानी 2024 में झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं फरवरी में होंगी.

बता दें परीक्षाओं की संभावित तिथि को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने एग्जामिनेशन कैलेंडर जारी कर दिया है इसके साथ ही जैक ने परीक्षा के रजिस्ट्रेशन और आवेदन करने की तिथि भी घोषित की है.

साल 2024 में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा फरवरी महने में ली जाएगी,वहीं आठवीं की परीक्षा मार्च, नौवीं की जनवरी और 11वीं की फरवरी में होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने यह भी व्यवस्था लागू की है कि जैक की ओर से जारी सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन अब ऑनलाइन होगा. साथ ही जैक ने परीक्षा के रजिस्ट्रेशन और आवेदन करने की तिथि भी घोषित की है.आठवीं के लिए ऑनलाइन आवेदन नवंबर में भरे जाएंगे. नौवीं और 11वीं के आवेदन सितंबर में ही लिए जाएंगे. वहीं 10वीं-12वीं के आवेदन अक्टूबरे में भरे जाएंगे.

Tags:

Latest Updates