झारखंड एकेडमिक काउंसिल को बुधावर को भी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नहीं मिला. हालांकि कहा जा रहा था कि बुधावर को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की अधिसूचना शाम तक जारी कर दी जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
अब अगर आज अध्यक्ष औऱ उपाध्यक्ष जैक को नहीं मिलते है तो 11 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आगे बढ़ सकती है.
बता दें कि जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को लेकर कहा जा रहा था कि मंगलवार देर शाम नामों पर सीएम हेमंत सोरेन की सहमति भी मिल गई थी.
लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार शाम तक फाइल नहीं आने की बात कही गई. इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता गए हैं. वे आज रांची वापस लौटेंगे. इसके बाद उनकी सहमति लेकर ही जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की अधिसूचना जारी की जाएगी.
संभावित जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नाम सार्वजानिक होने के बाद हो सकता है कि उनके नामों की अधिसूचना जारी कर दी जाए या फिर किसी दूसरे को ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाया जा सकेगा.