7 अप्रैल से JAC 10वीं व इंटरमीडिएट की कॉपियों का करेगा मूल्यांकन, इस दिन जारी होगा रिजल्ट!

,

|

Share:


7 अप्रैल से झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) मैट्रिक और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन करना शुरू कर देगा. इसके लिए रांची समेत विभिन्न जिलों में करीब 60 केंद्र बनाए गए है. जहां 10 हजार शिक्षक कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे.

मैट्रिक और इंटरमीडिए की कॉपियों की मूल्यांकन के लिए बनाए गए अलग केंद्र

बता दें कि जैक बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए अगल- अलग केंद्र बनाया है. संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक सभी कॉपियों का मूल्यांकल पूरा कर लिया जाएगा. सभी कॉपियों का मूल्यांकन केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी कर किया जाएगा.

11 फरवरी से शुरू हुई थी मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा

जैक बोर्ड ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 फरवरी से आयोजित की थी. जो 3 मार्च तक चली थी. इसके बाद प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की गई थी. जो 25 मार्च तक चला.

गौरतलब है कि मैट्रिक परीक्षा में कुल 4,33,890 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.  जबकि इंटर की परीक्षा में कुल 3,50,138 परीक्षार्थियों की शामिल हुए थे.

कब जारी होगा रिजल्ट?

JAC के अनुसार अप्रैल में कॉपियों का मूल्यांकन जैसे ही पूरा कर लिया जाएगा. ठीक मई महीने के पहले सप्ताह में ओएमआर शीट मार्क्स फाइल बनाई जाएगी. टेबुलेशन का काम पूरा होते ही मई के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

पिछले साल अप्रैल माह में ही जारी हुआ था रिजल्ट

बता दें कि पिछले साल यानि 2024 में जैक ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी किया था. जिसके बाद 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल का प्रकाशित किया था.

Tags:

Latest Updates