मार्च में ही पड़ेगी जून जैसी गर्मी, तापमान तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड!

|

Share:


झारखंड सहित देश भर में इस साल गर्मी जल्दी ही पड़ने लगी है. जनवरी में भी मौसम सामान्य से भी अधिक गर्म रहा. फरवरी में भी लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है. अब मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि मार्च का महीना भी उम्मीद से अधिक गर्म रहेगा। इस दौरान लोगों को मई-जून जैसी गर्मी झेलनी पड़ सकती है।

इस वजह से बढ़ रही है गर्मी

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, लंबे समय से बारिश न होना और तापमान में एकाएक वृद्धि की वजह से ऐसा अनुमान जताया जा रहा है। ठंड के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ बेअसर रहने से पूरे उत्तर भारत में अच्छी बारिश नहीं हुई। इसके चलते मौसम गर्म है। इसका असर आने वाले दिनों में दिखेगा।

गर्मी तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड

20 फरवरी के बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है। इस दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में मौसम यह संकेत दे रहा है कि मार्च महीने में गर्मी कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

Tags:

Latest Updates