Ranchi : क्या कांग्रेस भी झारखंड में मध्य प्रदेश की तर्ज पर चुनाव की घोषणा से पहले अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने वालीहै. क्या कांग्रेस सभी 81 विधानसभा सीटों पर लड़ने वाली है चुनाव. क्या कांग्रेस महागठबंधन से अलग होकर लड़ेगी चुनाव, क्योंकि हाल ही में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस आलाकामान ने तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमिटी का गठन किया है. वहीं झारखंड की स्क्रीनिंग कमेटी ने सभी 81 सीटों से संभावित उम्मीदवारों की सूची मांगी है.
मीडिया रिर्पोट्स की माने तो कांग्रेस सभी विधानसभा सीटों से कांग्रेस जिलाध्यक्षों से संभावित उम्मीदवारों की नाम की सूची मांग रहा है.
बता दें कि इसे लेकर प्रेदश कांग्रेस महासचिव राकेश सिन्हा का कहना है कि विधानसभा चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों की सूची हर विधानसभा क्षेत्र से जिलाध्यक्षों से मांगई जा रही है ताकी प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया पूरे पारदर्शी तरीके से होता है. और सभी जिला अध्यक्ष अपने विधानसभा सीट से संभावित उम्मीदवार की लिस्ट प्रदेश कांग्रेस कमिटी को सौपेंगी.
जिसके बाद प्रेदश कांग्रेस उन सभी नामों में से एक नाम को चुन कर स्क्रीनिंग कमेटी को भेज देगा. इसके बाद उस नाम पर स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष, सदस्य, प्रदेश, प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष विचार करते है, जिसके बाद उम्मीदवार का नाम फाइनल होता है.
आपको बता दें कि स्क्रीनिंग कमेटी के गठन के साथ ही उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इससे पहले कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार चुनने के लिए पॉलिटिकल सर्वे भी करा रही है. जिसमें यह देखा जाएगा कि विधानसभा चुनाव में टिकट पाने की इच्छा रखने वाले नेताओं ने जनता से कितना संवाद कायम किया, जन मुद्दों और जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर वह कितने मुखर रहे है अपने क्षेत्र में. साथ ही नए उम्मीदवार जो इस बार विधानसभा में अपनी किस्मत आजमाना चाह रहे है उनका बूथ मैनेजमेंट कैसा है और संगठन में उनका क्या योगदान है, इन सब कसौटी पर उम्मीदवार को परखा जाएगा.
वहीं प्रेदश कांग्रेस प्रवक्ता सोनल शांति का कहना है कि भले ही कांग्रेस महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ती है, लेकिन स्क्रीनिंग कमेटी सभी विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों के नाम की जांच करेगा. उसके बाद सीटों पर प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा.
बहरहाल, झारखंड कांग्रेस स्क्रींगि कमेटी के चैयरमैन गिरिश चोडानकर को बनाया गया है. साथ ही पूनम पासवान और प्रकाश जोशी को कमेटी का सदस्य बनाया गया है.
बता दें कि कांग्रेस महागठंबधन के साथ 33 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह रहा है.
लेकिन उससे पहले सभी सीटों पर संभावित उम्मीदवारों की सूची स्क्रीनिंग कमेटी को सौंपेगा जहां वे 33 सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची सिलेक्ट कर आलाकामान को भेजेगी और प्रत्याशियों का नाम फाइनल किया जाएगा.