रांची से भाजपा विधायक सीपी सिंह के खिलाफ बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बता दें कि रांची के पूर्व वार्ड काउंसलर जावेद अख्तर ने विधायक सीपी सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
उन्होंने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि एक यूट्यूब चैनल पर सीपी सिंह ने मुसलमानों को जिहादी कहकर समाज में नफरत फैलाने का प्रयास किया है.
इससे पहले भी कई बार सीपी सिंह ने मुस्लिम समुदाय के धर्म का अपमान किया है और इस तरह के अभद्र भाषण दिया है. आगे जावेद अख्तर ने आरोप लगाया कि सीपी सिंह अपनी राजनीतिक विकास के लिए समाज में शांति को भंग करने और हिंसा फैलाने की कोशिश की है.