रॉड से सिपाही के सिर पर मारा, गला घोंटा; हजारीबाग में फरार कैदी शाहिद अंसारी प्रकरण में चौंकाने वाले खुलासे

Share:

Hazaribagh: हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में पुलिसकर्मी चौहान हेम्ब्रम की हत्या कर कैदी के भागने की वारदात को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुये हैं. वारदात सोमवार तड़के घटित हुई. बताया जा रहा है कि कैदी शाहिद अंसारी ने उसकी सुरक्षा में तैनात हवलदार चौहान हेम्ब्रम के सिर पर पहले स्लाईन चढ़ाने वाले रॉड से हमला किया. फिर पाइप से गला घोंटकर भाग गया. भागने से पहले शाहिद अंसारी ने वार्ड का दरवाजा हथकड़ी से बंद कर दिया था. शाहिद की तलाश के लिए पुलिस हजारीबाग, धनबाद, कोडरमा और रामगढ़ के सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. डीएसपी मनोज कुमार सिंह की अगुवाई में ऑपरेशन जारी है.

पुलिस संभावित ठिकानों पर मार रही छापा
बताया जा रहा है कि धनबाद जिले के पाथरडीह थानाक्षेत्र के चासनाला का रहने वाला शाहिद अंसारी आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. वह हजारीबाग के जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार में बंद था. 25 जुलाई से उसे तबीयत खराब होने पर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हवलदार चौहान हेम्ब्रम, हवलदार वासुदेव महतो और सिपाही विजेंद्र कुमार को शाहिद की सुरक्षा में तैनात किया गया था. सोमवार तड़के शाहिद ने चौहान हेम्ब्रम के सिर पर रॉड मारा. स्लाईन वाली पाइप से गला घोंटा और भाग गया. मेडिकल कॉलेज में इस वारदात के बाद हड़कंप मच गया. पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप है.

हत्या और रेप के केस में सजायाक्ता था शाहिद अंसारी
गौरतलब है कि शाहिद अंसारी सुदामडीह थाने में दर्ज रेप और पाथरडीह थाना में दर्ज कत्ल के मामले में सजायाक्ता है. ताजा मामले में उसके खिलाफ सदर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है. उक्त वारदात को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं.

Tags:

Latest Updates