अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय लड़कियों ने जीत की हैट्रिक लगाई. तीसरे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 60 रन से हरा दिया.
भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ महज 119 रन के छोटे लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया. भारत के दिए 119 रन के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट महज 58 रन ही बना सकी.
भारत के लिए शबनम मो. शकील, जोशिता वीजे और पारुनिका सिसोदिया ने 2-2 विकेट हासिल किए वहीं आयुषी शुक्ला को 1 विकेट मिला.
श्रीलंका के लिए रश्मिका सेवांदी ही दहाई का आंकड़ा छू सकी. भारत के लिए गोंगाडी तृषा ने सर्वाधिक 49 रन बनाये. मिथिला विनोद ने 16 रनों का योगदान दिया. कप्तान निकी प्रसाद ने 11 रन बनाये.