भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला 18 अगस्त को खेला गया. पहले मुकाबले को भारतीय टीम ने जीत लिया है. दरअसल, भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन बना सकी. वहीं, रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 6 ओवर 5 गेंदों में दो विकेट के नुकसान पर 47 रन बना सकी थी. तभी बारिश हो गया और भारतीय टीम को 2 रनों से जीत दे दी गई.
DLS नियम से जीती भारतीय टीम
रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की. 46 रन के स्कोर पर भारतीय टीम का पहला विकेट गिरा, यशस्वी 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं, यशस्वी के बाद अलगी ही गेंद में तिलक वर्मा कैच आउट. जिसके बाद 6.5 ओवर के बाद बारिश हो गई. बारिश की वजह से फिर मुकाबला शुरू नहीं हो सका और डीएलएस विधि से भारतीय टीम को 2 रनों से जीत दे दी गई.
बुमराह ने दिखाया दम
बता दें कि चोट की वजह से लंबे समय बाद जसप्रीत बुमराह ने क्रिकेट के मैदान में वापसी की. वापसी के बाद पहले ही मैच में बुमराह ने गेंदबाजी में अपना दम दिखाया. बुमराह ने अपने 4 ओवरों में कुल 24 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं, स्पिनर रवि बिश्नोई ने भी शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने चार ओवरों में 23 रन देकर कुल दो विकेट चटके.
रिंकु सिंह का हुआ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
आईपीएल 2023 में रिंकु सिंह को कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने खरीदा था. इस साल रिंकु ने कई मैच अकेले के दम पर केकेआर को जीताया था. उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि रिंकु को जल्द ही भारतीय में मौका मिल सकता है और वैसा हुआ भी है. आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में रिंकु सिंह को प्लेइंग-11 में जगह दी गई. कप्तान बुमराह ने रिंकु को कैप दिया.