वेस्टइंडीज से टी-20 सीरीज गंवाने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी. तीन मैचों के इस सीरज के लिए भारतीय टीम कल यानी 15 अगस्त को रवाना होगी. इस सीरीज में टीम की कमान जसप्रीत बुमराह को दी गई है.
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह काफी लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे. वो अपनी चोट की वजह से क्रिकेट नहीं पा रहे थे. लेकिन अब वो बिल्कुल पूरी तरह से ठीक हैं. आयरलैंड के खिलाफ कप्तानी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दरअसल, बुमराह ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला सितंबर, 2022 में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ खेला था. जिसके बाद उसके बैक में दिक्कत हुई थी और क्रिकेट से दूर चले गए थे. ऐसे में अब आपके मन में ख्याल आ रहा होगा कि आखिर आयरलैंड और भारत के बीच होने वाले मुकाबले का लाइव प्रसारण कहां और कैसे देखेंगे?
Jio Cinema में होगा लाइव प्रसारण
बता दें कि 18 अगस्त से होने भारत और आयरलैंड के बीच तीनों टी-20 मैच का प्रसारण बिल्कुल फ्री जियो सिनेमा में किया जाएगा. वहीं, तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे किया जाएगा.
कब-कब होगा मुकाबला
- पहला मुकाबला : 18 अगस्त, द विलेज, डबलिन, 7:30 PM
- दूसरा मुकाबला : 20 अगस्त, द विलेज, डबलिन, 7:30 PM
- तीसरा मुकाबला : 23 अगस्त, द विलेज, डबलिन, 7:30 PM
आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार
भारतीय टीम : जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.
आयरलैंड टीम : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबिर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडैर, कर्टिस कैंफर, गेरेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोसुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लॉर्केन टकर, थेओ वन वोइरकॉम, बेन वाइट और क्रैग यंग.