IND vs IRE T-20 : भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज पर किया कब्जा, रिंकू सिंह ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

|

Share:


भारत और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे टी-20 सीरीज को भारत ने अपने नाम कर लिया है. तीन मैचों की इस सीरीज में भारत ने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. सीरीज का एक मुकाबला होना अभी बाकी है, वो मुकाबला 23 अगस्त को भारतीय सनयानुसार 7.30 बजे खेला जाएगा. वहीं, अगर दूसरे मुकाबले की बात करें तो इस मुकाबले को भारत ने बड़ी आसानी से 33 रनों से जीत लिया था.

दूसरे मुकाबले का पूरा लेखा-जोखा

टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5  विकेट खोकर 185 रन बनाए. वहीं, रनों का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 20 ओवरों में महज 152 रन ही बना सकी और मैच हार गई. बल्लेबाजी में भारत की ओर से गायकवाड़, सैमसन, रिंकू और दुबे ने शानदार बल्लेबाजी की. वहीं, बुमराह भी लय में नजर आएं.

रिंकू सिंह ने दिखाई ताकत

अपने करियर का दूसरा ही अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे रिंकू सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की. दरअसल, पहले मुकाबले में रिंकू की बैटिंग नहीं आई थी. वहीं, रिंकू को जैसे ही दूसरे मुकाबले में मौका मिला, उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का हुनर एक बार फिर सबको दिखाया. दूसरे मुकाबले में रिंकू ने 21 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए. इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड भी दिया गया.

रिंक सिंह का आयरलैंड के खिलाफ ही हुआ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू

आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह को कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने खरीदा था. इस साल आईपीएल में रिंकू ने कई मैच अकेले के दम पर केकेआर को जीताया था. उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि रिंकू को जल्द ही भारतीय में मौका मिल सकता है और वैसा हुआ भी है. आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में रिंकू सिंह को प्लेइंग-11 में जगह दी गई. कप्तान बुमराह ने रिंकू को कैप दिया था.

Tags:

Latest Updates