भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता, स्पेन को 2-1 से हराया

Share:

स्पोर्ट्स:

पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. टीम इंडिया ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हरा दिया. ये भारतीय हॉकी टीम का लगातार ओलंपिक में लगातार दूसरा ब्रॉन्ज मेडल है. पुरुष हॉकी टीम की ओलंपिक खेलों में मेडल की संख्या अब 13 हो गई है. इनमें से 8 गोल्ड मेडल हैं. ये भारतीय गोलकीपर औऱ पूर्व कप्तान पीआर श्रीजेश का आखिरी मैच था. उन्होंने पहले ही अंतर्राष्ट्रीय हॉकी से संन्यास का ऐलान कर दिया था. मैच के बाद टीम के कप्तान हरमनप्रीत और बाकी खिलाड़ियों ने पीआर श्रीजेश को कंधे पर उठाकर मैदान का चक्कर लगाया. इससे पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक्स में भी ब्रॉन्ज मेडल जीती थी. इससे पहले 1980 में पुरुष हॉकी टीम ने पदक जीता था. ये भारतीय हॉकी का सुनहरा दौर है.

ऑस्ट्रेलिया को हराकर किया था उलटफेर
गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय टीम पूल बी में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया. आयरलैंड को 2-0 से हराया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज की. अर्जेंटीना के खिलाफ मुकाबला बराबरी पर छूटा. टीम ने क्वार्टरफाइनल में ब्रिटेन को 4-2 से हराया. सेमीफाइनल में भारतीय टीम को जर्मनी के खिलाफ 3-2 से हार झेलनी पड़ी. आखिरकार ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हरा दिया.

Tags:

Latest Updates