क्रिकेट प्रेमीयों के लिए एक अच्छी खबर है. तीन साल बाद एक बार फिर राजधानी रांची में वनडे मैच होने वाला है. रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टिडियम में 30 नवंबर को इंडिया और साउथ अफ्रिका के बीच वनडे मैच होगा.
2022 में आपस में भिड़ी थी दोनों टीमें
बता दें कि इससे पहले 9 अक्टूबर 2022 को इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आपस में मैच खेली थी. जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. और अब फिर से दोनों टीमें आमने –सामने होने वाली है.
अब रांची के दर्शकों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का रोमांच अपने शहर में देखने को मिलेगा. इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
रांची के अलावे इन जगहों पर खेली जाएगी मैच
मैच शेड्यूल की बात करें तो वनडे सीरीज का पहला मेैच रांची में होने के बाद दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.
इसके बाद टी20 मुकाबले 9, 11, 14, 17, 19 दिसंबर को क्रमशः कटक, नागपुर, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में आयोजित होंगे.
सितंबर में महिला वनडे वर्ल्ड कप होगा शुरू!
वहीं महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 भारत में ही होना है. ये टूर्नामेंट सितंबर में आयोजित हो सकता है. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार महिला वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच और उद्घाटन समारोह विशाखापत्तनम में होगा.
महिला विश्व कप के मुकाबले की बात करें तो यह मुकाबला मुल्लांपुर, इंदौर, तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी में भी आयोजित होंगे. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार अगर कोई आपात स्थिति आती है, तो इसमें बदलाव किया जा सकता है.