भारत

भारत 7 विकेट से जीता कानपुर टेस्ट, 2 मैचों की सीरीज में बांग्लादेश का क्लीन स्वीप

|

Share:


भारत ने कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की.

भारत ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से हरा दिया.

गौरतलब है कि बारिश बाधित कानपुर टेस्ट में महज ढाई दिन का ही खेल हो सका जिसे भारत ने आसानी से जीत लिया.

गौरतलब है कि बांग्लादेश ने भारत को 95 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इस जीत की खास बात यह है कि कानपुर में लगातार हो रही बारिश की वजह से महज ढाई दिन ही मुकाबला हो सका.

विशेषज्ञ इस टेस्ट मैच को ड्रॉ मानकर चल रहे थे लेकिन टीम इंडिया ने सही इंटेंट और आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत यह मुकाबला जीत लिया.

कानपुर टेस्ट में ढाई दिन ही हुआ मैच
बता दें कि कानपुर टेस्ट में पहले दिन 3 सेशन का ही खेल हो सका.

5 दिन के मुकाबले में अगले 2 दिन बारिश हुई.

चौथे दिन बांग्लादेश ने अपनी पारी 135/3 से बढ़ाई. इसी दिन बांग्लादेश की पूरी पारी 233 रनों पर सिमट गयी.

जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने बैजबॉल स्टाइल में बल्लेबाजी की और 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन ठोक डाले.

टीम इंडिया की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 72, केएल राहुल ने 68, और विराट कोहली ने 47 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने भी क्रमश: 39 और 23 रन की तूफानी पारी खेली.

बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी थी रणनीति
दूसरी पारी में बांग्लादेश की पूरी टीम 146 रनों पर सिमट गयी.

टीम इंडिया को 95 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उसने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 51 और विराट कोहली ने नाबाद 29 रनों की पारी खेली. विनिंग शॉट ऋषभ पंत ने लगाया.

टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का क्लीन स्वीप
इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का क्लीन स्वीप किया.

टीम इंडिया के गेंदबाजो ने भी शानदार प्रदर्शन किया. जसप्रीत बुमराह ने दोनो पारियों को मिलाकर सर्वाधिक 6 विकेट लिये.

रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 5-5 विकेट हासिल किये. मो. सिराज को 2 विकेट मिला. आकाशदीप ने 3 विकेट हासिल किये.

अब टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी.

Tags:

Latest Updates