बालू

झारखंड विधानसभा विशेष सत्र को लेकर बुलाई गई इंडिया गठबंधन की बैठक

|

Share:


झारखंड में नई सरकार का गठन हो चुका है. मंत्रियों का शपथ हो चुका है अब बारी है विधायकों की शपथ की. इसके लिए विधानसभा में विशेष सत्र बुलाया गया है. 9 दिसंबर को विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.10 दिसंबर को विधायकों की शपथ, नये अध्यक्ष का चुनाव होगा.11 दिसंबर को राज्यपाल का अभिभाषण, द्वितीय अनुपूरक सदन पटल पर रखा जायेगा.12 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद, अनुपूरक पर चर्चा होगी.

सीएम करेंगे बैठक का नेतृत्व

यह विधानसभा सत्र कई मायनों में खास होना वाला है, क्योंकि कई नये चेहरे पहली बार सदन में आने वाले हैं. तो दूसरी तरफ सरकार सदन में विश्वास मत साबित करेगी. इस दौरान हेमंत सरकार सदन में अपने दूसरे कार्यकाल को लेकर अनुपूरक बजट भी पेश करेगी. इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री आवास में इंडिया गठबंधन की बैठक बुलायी गयी है. जिसकी अध्यक्षता खुद सीएम हेमंत सोरेन करेंगे.

इंडिया गठबंधन की बैठक में विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर रणनीति बनायी जाएगी. साथ ही मंत्रियों और विधायकों को इस सत्र में पूरी तैयारी के साथ आने का सुझाव व निर्देश दिया जाएगा. दूसरी, ओर विपक्ष भी विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने में रहेगा.

 

Tags:

Latest Updates